सड़क दुर्घटना से घायल हुए मरीज की 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

लखनऊ। एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। संचालित निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों को समय पर पहुंचकर सीन से अस्पताल और जब डॉक्टर रिफर कर देते है तो बड़े अस्पताल ले जाकर जान बचाती है। बुधवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना का कैसे गोसाईगंज ब्लॉक के 108 की गाड़ी नंबर UP 32EG 2632 पर आया जिसकी कैसे आईडी 292839 असाइन टाइम 8:53 पायलट बलिकरन पाल ने गाड़ी सीन के लिए तुरंत मूव की एम्बुलेंस करीब 10 मिनट घटनास्थल पर पहुंच गई मरीज कलावती(50) w/o कल्लू निवासी इचवालिया को गाड़ी में शिफ्ट कर एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी सूर्यकांत रास्ते में उसके बीपी, पल्स समेत , मरीज कलावती की हालत को देखकर ईएमटी सूर्यकांत नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज लखनऊ में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बच गई। अटेंडर द्वारा हमारे सहयोगी, हमारी 108 सेवा और हमारी संस्था की प्रशंसा की गई। उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस सेवा का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस करती है ।



