क्राइमखेलटेक्नोलॉजीदेश-विदेशमनोरंजनराजनीतिराज्यव्यापारशिक्षास्वास्थ

सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एडमिशन की डेट आगे बढ़ी, अजगर से मचा हड़कंप

जयपुर. महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक अभिभावकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इन स्कूलों में एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब इनमें स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश लॉटरी तय समय पर ही 18 जुलाई को निकाली जाएगी. पहले प्राथमिक बाल वाटिकाओं में प्रवेश की तारीख को भी बढ़ाया गया था. शिक्षा निदेशालय ने संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है.

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के ओरिया गांव में 15 फीट का अजगर आ जाने से वहां हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पर वन्य प्रेमी रवि सिंदल और वन विभाग की टीम वहां पहुंची. उन्होंने कड़ी मशक्कत कर अजगर को वहां से रेस्क्यू किया. बाद में उसे जंगल में छोड़ा गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में सीतापुरा JECC में आयोजित ज्वेलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

श्रीगंगानगर में आज खाली प्लॉट में एक जिंदा नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई. यह नवजात बेटी डाल कालोनी में खाली प्लॉट में मिली. बताया जा रहा है कि प्रसव के थोड़ी देर बाद ही किसी ने इस नवजात बच्ची को यहां छोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने बच्ची को वहां से उठवाकर जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराया. वहां मासूम की हालत बताई खतरे से बाहर जा रही है. पुलिस उसकी मां का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

अधिक पढ़ें …

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button