#Barabanki :भीम आर्मी का सदस्यता अभियान सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता,

बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र स्थित लोहरपुर गांव में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी और सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला संरक्षक शिवबरन सिंह और जिला प्रभारी हरि नंदन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।शिवबरन सिंह ने अपने संबोधन में वर्तमान सरकार पर समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारों की लड़ाई के लिए संगठन को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करने का आह्वान किया। जिला प्रभारी हरिनंदन सिंह ने भी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में संगठन द्वारा लोगों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में जिला महासचिव सुभाष चंद्र रावत, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला सहसंयोजक जितेंद्र चौधरी, देवा ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कुमार, जिला संगठन मंत्री सूरज कुमार, फतेहपुर तहसील संयोजक राम मिलन रावत और तहसील मीडिया प्रभारी हरिकेश रावण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की।
रिपोर्ट : सत्यवान पाल



