देश-विदेश
सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा

संवाददाता विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी। नेपाल के बनबसा बैराज के द्वारा छोड़ा गए पानी से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते तलहटी में बसे दर्जनों गांव के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पड़ोसी देश के गिरजा व शारदा बैराज से बीते रविवार को 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसके चलते आज सोमवार को शाम 6:00 बजे सरयू नदी का जल स्तर बढ़कर 106.216 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान से लगभग 15 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी लगातार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है जिससे सरयू नदी की तराई में बसे गांव ,सिसौंडा,दुर्गापुर,मल्लाहन पुरवा सहित दर्जनों गाँव के ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है। कोरिनपुरवा तपेसिपाह जैनपुरवा में कटान का भी खतरा बढ़ गया है।



