विपक्षियों के हमले से घायल युवक की हुई मौत

निंदूरा बाराबंकी। सिगरेट पिलाने को लेकर हुए विवाद में भाई के साथ मिलकर युवक ने विद्युत उपकेंद्र के प्राइवेट कर्मचारी को लाठी डंडे से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से जख्मी कर्मचारी को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव निवासी हंसराज यादव कुर्सी विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था। सोमवार रात को बेहडपुरवा गांव के निकट पान की गुमटी पर अब्बास नगर निवासी शरीफ अंसारी से सिगरेट पिलाने को लेकर कहा सुनी हो गई। विवाद के बाद शरीफ ने अपने भाई को फोन कर मौके पर बुला लिया। जिसके बाद दोनों ने पास स्थित होटल से बांस की लाठी व लोहे के राड से मिलकर हंसराज पर हमला बोल दिया। सिर पर लोहे का राड लगने से हंसराज लहुलुहान होकर मौके पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोग ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



