क्राइम
#Barabanki: दो बाइकों की आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत,तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

जैदपुर बाराबंकी – थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर सफदरगंज मार्ग स्थित हिंदू मुस्लिम एकता द्वार का है। जहां पर बुधवार करीब 12:30 बजे सफदरगंज की ओर से आ रहे सफदरगंज कस्बा निवास से विकास पुत्र गया प्रसाद व राम केतार पुत्र रामसमुझ की बाइक में सामने से आ रहे ज़ैदपुर कस्बा के मोहल्ला नयापुरा निवासी रईस अहमद पुत्र जहूर अहमद की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना के बाद स्थानीय व राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़ैदपुर ले जाएगा। जहां पर डॉक्टरों द्वारा सभी का उपचार किया गया।
रिपोर्ट : मोहम्मद राकिब



