Barabanki News} पचास लीटर मेंथा ऑयल के साथ नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
संवाददाता पुष्पेंद्र कुमार
निंदूरा बाराबंकी। सराय शहबाज़ गांव में चोरों ने एक मकान से नकदी सहित 50 लीटर मेंथा ऑयल चोरी कर ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की।घुंघटेर थाना क्षेत्र के सराय शहबाज़ गांव में दिलावर यादव के मंगलवार रात में बिजली न आने पर गर्मी के चलते परिवार के साथ छत पर सोने चले गए। देर रात चोर मकान मे पीछे के दरवाजे की सिटकिनी तोड़ अंदर दाखिल हो गए। अंदर पहुंचे चोरों ने कमरे रखा 50 लीटर मेंथा ऑयल,बीस हजार की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। भोर करीब तीन बजे लघुशंका के लिए छत से नीचे उतरे दिलावर कमरे में बिखरा पड़ा सामान देख चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी पर जांच के लिए हल्का दरोगा को भेजा गया था। जिसमें मकान से सिर्फ मेंथा ऑयल चोरी होने की बात सामने आई है। पीड़ित द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



