#Barabanki: कोतवाल के आश्वाशन पर माने आक्रोशित कार्यकर्ता,धरना समाप्त
दरोगा को थाने से हटाने की मांग पर अड़े रहे कार्यकर्ता

बाराबंकी – गौ तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर श्री राम सेवा समिति एवं भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से एक सभा की गई।सभा में गोरक्षा का आह्वान किया गया।इस दौरान पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर लोग संतुष्ट नहीं थे।गो तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डीएनएस त्यागी और भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव कार्यकर्ताओं को लेकर असंद्रा नहर पुलिया के पास मंदिर परिसर में एकत्रित हुए।यहां से सभी लोग नई सड़क तिराहा की तरफ पैदल मार्च निकालने जा रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची असंद्रा पुलिस ने उन्हें रोक लिया।पुलिस द्वारा पैदल मार्च करने से रोके जाने पर सभी लोग मान गए और वहीं मौके पर एक सभा की।सभा में वक्ताओं ने गो रक्षा का आह्वान किया गया श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डीएनएस त्यागी ने कहा कि बीते दिनों बाहरी प्रांत के लोग निराश्रित गोवंश की तस्करी कर उन्हें बाहर ले जाने की फिराक में थे।जिनके गिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाया है।वही कार्यकर्ताओं ने असंद्रा थाने में तैनात दरोगा बाल कृष्ण लोगो को उकसाकर अभद्रता कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।कार्यकर्ताओ ने इंस्पेक्टर असंद्रा जेपी सिंह से दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष विवेचना कराए जाने की मांग की है।कोतवाल ने प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।उनके इस आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हो गए।
रिपोर्ट: सूरज सिंह सिसौदिया



