क्राइम
नाबालिक से युवक ने की छेड़छाड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना के एक गांव में खेत को जा रही एक नाबालिक बच्ची के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई। उधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी अमित कुमार पुत्र रामू प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वही पीड़ित ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम नाबालिक लड़की किसी काम से खेत की तरफ जा रही थी कि आरोपी अमित कुमार उससे छेड़छाड़ करने लगा और खेतों की तरफ घसीटने लगा लड़की के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। इस संबंध में थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट : सत्यवान पाल



