मां और बाप की मौत हो जाने के बाद मासूम बच्चे त्रिपाल में रहने के लिए हुए मजबूर

लखनऊ – सरकार की मंशा पर पलीता लगाते नगर पंचायत अमेठी के जिम्मेदार पात्र से अपात्र लोगों को आवास बांटने वाले जिम्मेदारो ने एक बे- सहारा बहन और भाइयों को छत देना मुनासिब नहीं समझा ।मामला नगर पंचायत अमेठी लखनऊ के कजियाना वार्ड का है जहां पर एक पिता माता की मौत हो जाने के बाद बे-सहारा बहन अपने 2 छोटे भाई और एक छोटी बहन के साथ इस ठंड के मौसम में पड़ोसी की छत पर त्रिपाल लगा कर रहने को मजबूर है तहसील से लेकर नगर पंचायत तक लोगों ने आवास की गुहार तो लगाई पर कमीशन के खेल में इस नन्हे से परिवार को आवास तक न मिल सका।मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौके पर जिलाधिकारी लखनऊ ने एसडीएम मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा को निर्देश दिए और मौके पर जाकर आवास राशन कार्ड वा और घर में उपयोग होने वाले समान देने के निर्देश दिए मौके पर पहुंचे एसडीएम मोहनलालगंज ने नगर पंचायत ईओ अरविंद कुमार को फटकार लगाई और उनके विरुद्ध शासन में शिकायत की बात की ये भी बताया कि ये कृत्य बिल्कुल भी मंजूर नहीं है कि पात्र अपात्र के चक्कर में पात्र लोगों को आवास नहीं मिला ।



