#Barabanki: सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो की मौत,एक महिला गम्भीर ट्रामा सेन्टर रेफर

त्रिवेदीगंज बाराबंकी।लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में मोटर साइकिल पर सवार युवक व उसकी मंगेतर की मौत हो गई, वहीं उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।यूपीडा की एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी हैदरगढ़ पहुँचाये गए घायलों में युवक व उसकी मंगेतर को जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं गंभीर रूप से घायल हुई होने वाली साली को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मैनपुरी जनपद थाना भोगवा के नंदा खेड़ा गांव निवासी आलोक कुमार 28 वर्ष का विवाह अंबेडकर नगर जनपद निवासी संध्या 25 वर्ष के साथ तय था । बताते हैं कि आलोक अपनी मंगेतर संध्या एवं उसकी छोटी बहन काजल 22 वर्ष को कानपुर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते अंबेडकर नगर जा रहा था। जब उसकी मोटरसाइकिल शुक्रवार सुबह लोनी कटरा थाना क्षेत्र में किलोमीटर 20 पर नेरा कबूलपुर गांव के निकट पहुंची तभी आगे जा रही डीसीएम गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। बताते हैं कि इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और मोटरसाइकिल पर बैठे तीनों लोग डीसीएम के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एक्सप्रेसवे की राहत एवं बचाव टीम द्वारा तीनों घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया गया जहां पर आलोक और संध्या को मृत घोषित कर दिया गया,जबकि हेड इंजरी व पैर में फ्रैक्चर के कारण गम्भीर घायल काजल को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना लोनी कटरा पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गई है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया की दुर्घटना अज्ञात वाहन से हुई है पता लगाया जा रहा है वहीं कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



