खेल

आर्मी इलेवन की धाक, कटरा प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

ज़ैदपुर, बाराबंकी। नई बस्ती मोहल्ला अली अकबर कटरा कस्बा ज़ैदपुर में आयोजित तीन दिवसीय कटरा प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन हो गया। आठ टीमों के इस प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट का उद्घाटन बीते शनिवार को ज़ैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने किया था। फाइनल मुकाबला आज, 3 फरवरी 2025 (सोमवार) को ज़ैदपुर की आर्मी इलेवन क्रिकेट टीम और अली अकबर कटरा टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आर्मी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर आर्मी इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे अली अकबर कटरा टीम ने स्वीकारते हुए निर्धारित 9 ओवरों में मजबूत 124 रन बनाए।जवाब में आर्मी इलेवन ने आक्रामक शुरुआत की और 9वें ओवर में ही 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के खिलाड़ी मो. माज़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया, जबकि शीबू खान को पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया।टीम के ओपनर बल्लेबाज शाकिब और शीबू खान ने जबरदस्त साझेदारी निभाई, जिसने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। गेंदबाजी में फैसल की घातक गेंदबाजी और कप्तान बब्लू आरामशीन की सूझबूझ और अनुभव ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार हसन गारमेंट्स की ओर से प्रदान किया गया। बताते चलें कि ज़ैदपुर की आर्मी इलेवन क्रिकेट टीम इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। टीम ने कप्तान बब्लू आरामशीन की नेतृत्व क्षमता और कोच शहीद की ट्रेनिंग में पिछले एक साल में कई टूर्नामेंट जीतकर क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है।आर्मी इलेवन की यह लगातार जीत ने ज़ैदपुर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की नई लहर दौड़ा दी है और टीम की सफलता ने क्षेत्रीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है।

रिपोर्ट: मोहसिन रज़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button