#Barabanki: सुपुर्दे खाक हुए प्रसिद्ध सूफी संत हाफिज मियां आमीन

जैदपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला छेदा कटरा निवासी सूफी संत हाफिज अमीन मियां “बाबा” को उनके अनुयायियों के अलावा क्षेत्र के लोगों वकील, पत्रकार, समाजसेवी व नेताओ द्वारा जैदपुर बाराबंकी रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने “कुटिया” में सुपुर्दे दे खाक किया गया। जिनकी नमाजे जनाजा मोहल्ला वसी नगर स्थित हाजी असगर के मैदान में बड़ी ईदगाह के इमाम कारी अजीजुद्दीन साहब ने नमाज़ पढ़ाया।बताते चले की बाबा का बुधवार शाम लगभग 5 बजे लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया। निधन की सूचना फैलते ही कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र व जनपदों में उनके मानने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी व घर पर लोगों तांता लग गया। अमीन मियां लगभग 4 दशकों से मजगामा शरीफ सज्जादा नशीन आरिफ मियां के मुरीद थे। बाबा के द्वारा जैदपुर बाराबंकी रोड पर पेट्रोल पंप के पास मिट्टी व छप्पर का बना बांग्ला नमा स्थान है जहां पर वह अपने अनुयायियों के साथ रहते थे। आमीन बाबा के क्षेत्र के अलावा दूर दराज के सैकड़ो की संख्या में उनके अनुयाई हैं। स्वर्गीय आमीन बाबा संपन्न घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद हमेशा सादा जीवन ही जीते व विनम्र व्यवहार और परोपकारी होने के कारण क्षेत्र में उनके मानने वालों की बड़ी संख्या है। अपने निजी खर्चे पर दशकों से कुटिया में आने जाने वालों के अलावा अनुयाइयों के लिए लंगर चलाते तथा वर्ष में एक विशेष अवसर पर एक बड़े भंडारे का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहता था। स्वर्गीय आमीन बाबा के दो पुत्रियों के दो पुत्र मोहम्मद अफरोज आलम और कमरूद जमा अंसारी है। इस दौरान शोक प्रकट करने वालों में क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत, पूर्व सभासद हाजी शोएब अंसारी, मोहम्मद हफीज अंसारी, तव्वाब अंसारी प्रधान, हाजी जियाउर्रहमान, अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अंसारी, पूर्व अध्यक्ष रियाज अहमद, हारून राइन, तफज्जुल अंसारी, मोहम्मद सालिम नेता व नजमुल हसन अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बधाया।
रिपोर्ट: मोहसिन रजा



