#Barabanki: बहला फुसला कर भाग ले जाने का लगाया आरोप

निंदूरा बाराबंकी। घुघटेर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री जो हाईस्कूल की छात्रा है जिसे कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम पिलेहटी निवासी मुस्लिम लड़का असरफ सोमवार की रात्रि से लेकर फरार है। पीड़ित पिता ने बताया की उसकी पुत्री अपने ननिहाल में लगभग 7 वर्षों से रहकर यहीं पढ़ाई भी करती थी। काफी खोजबीन पर उसकी सहेली से यह पता चला की असरफ उससे बातचीत करता था। वही उसे बहला फुसलाकर ले गया है। मंगलवार को लड़की का हाईस्कूल बोर्ड का प्रथम पेपर था। सूचना जब हिन्दू संगठनों व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल को हुई तो उनमें काफी आक्रोश दिखा। मामला दो समुदाय की वजह से गांव में तनाव की स्थिति बनी है। वही इस संबंध में घुघटेर थाना प्रभारी बेचू यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आया है मुकदमा पंजीकृत करके उचित कार्यवाही की जा रही है
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार
।



