#Barabanki: संजय सेतु के ज्वाइंटो में आई दरारों के मरम्मतीकरण के चलते लगा लंबा जाम

रामनगर बाराबंकी। बांदा बहराइच हाईवे स्थित संजय सेतु के ज्वाइंटो में आई दरारों का मरम्मतीकरण कार्य विभागीय टीम ने शुरू कर दिया है, यह कार्य तीन दिनों तक चलेगा इस दौरान मुकामी पुलिस के द्वारा वाहनों को वन साइड निकाला जा रहा है। ज्ञात हो कि सरयू नदी पर बने संजय सेतु के अप्रोचो में एक बार फिर दरारें आ गयी शुक्रवार की सुबह एनएचआई विभाग की टीम ने पहुंचकर ज्वाइंटो की दरारों को भरने का कार्य शुरू कर दिया जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों को पुलिस के द्वारा वन साइड से निकाला जा रहा था। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लगी लम्बी लाइनें कछुए की चाल रेंगती रही। टीम के द्वारा सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कार्य करके एक ही ज्वाइंट को भरा जा सका। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के साथ हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह टीएसआई प्रमोद कुमार कांस्टेबल नरेंद्र सुजीत पुनीत अमित भाई पुलिस बल के साथ लगे रहे। कोतवाल ने बताया पुल के ज्वाइंट भरे जा रहे है जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए वन साइड से वाहनों को निकाला जा रहा है मरम्मतीकरण कार्य 20 अप्रैल तक चलेगा।



