
हैदरगढ़ बाराबंकी। शुक्रवार को राजकीय हाईस्कूल चौबीसी में पंख कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक चौबीसी की शाखा प्रबंधक रश्मि रंजन द्वारा फीता काट कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| कैरियर गाइडेंस मेले की इस श्रृंखला में सर्वप्रथम ग्राम्यांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डा. द्वारिका प्रसाद मिश्र ने उच्च शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रश्मि रंजन ने बैंक से संबंधित कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सी. एस .व सी. ए. जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सी एच सी अधीक्षक हैदरगढ़ जयशंकर पाण्डेय द्वारा चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित रोजगार के अवसरों की जानकारी दी साथ ही नीट जैसी परीक्षा की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। मेले में उपस्थित इण्डो गल्फ फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जगदीशपुर के वरिष्ठ प्रबंधक अमोनिया प्लान्ट अशोक अवस्थी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र व इन्जिनियरिंग से संबंधित कैरियर अवसरों पर अपने विचार व्यक्त किए। मेले में शिक्षा जगत से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक आदित्य शर्मा द्वारा प्राथमिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हैदरगढ़ अभिमन्यु मल्ल ने बच्चों को पुलिस सेवा से सम्बन्धित कैरियर क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी, तथा आपातकालीन सेवाओं के साथ -साथ सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया । तत्पश्चात विभिन्न कार्य क्षेत्रों से उपस्थित विशेषज्ञ/अतिथियों ने अपने कार्य क्षेत्र में संभावित रोज़गार के अवसरों एवं उनकी चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विद्यालय के विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पंख पोर्टल नोडल शिक्षक रत्नेश द्वारा किया गया।विशेषज्ञों ने कैरियर मेले में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। मेले में राजकीय हाईस्कूल जारमऊ हैदरगढ़ बाराबंकी की प्रधानाचार्या मधु यादव विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भारत लाल विश्वकर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल प्रियंका शुक्ला उपस्थित रही।
रिपोर्ट: रजनीश कुमार सिंह



