
निंदूरा बाराबंकी। बिजली का पंखा लगाते ही उसमें उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने दौड़ी पत्नी को भी तेज झटका लगा। अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बिबियापुर मजरे खिझना अनिल वर्मा 45 वर्ष मंगलवार की देर रात घर में बिजली का पंखा चलाने जा रहे थे, प्लग लगाते ही अखिलेश पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गए।

यह देख पास में मौजूद उनकी पत्नी उसे बचाने दौड़ी तो उसे भी करंट का तेज झटका लगा। चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और गंभीर दशा में अनिल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। घटना के बाद पत्नी बेसुध हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष बड्डूपुर मनोज कुमार ने बताया कि पंखा लगाने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत होने की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट पुष्पेंद्र कुमार



