#Barabanki: शिव डाक कावड़ यात्रा वापस : कतुरी कलां के श्रद्धालु ने सोमवार को गुल्ला बीर बाबा को जल अर्पित किया

निंदूरा बाराबंकी। कतुरी कलां रीवा सीवा और गौसापुर के निवासियों ने लोधेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर , मंदिर के सरोवर से जल लेकर भव्य शिव डाक कावड़ लेकर , शिव भक्तों ने डीजे के घूम कर नाचते गाते हुए बाबा कुटी बड्डूपुर होते हुए, सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तो ने भाग लिया और लोधेश्वर सरोवर का जल ले जाकर गुल्ला बीर बाबा मंदिर रीवाँ सींवा में सोमवार को जल अर्पित किया ।

यात्रा का उद्देश्य लोधेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक के उपरांत श्रद्धालु रीवाँ सींवा के गुल्ला बीर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उनकी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यात्रा में शामिल लोगों ने भगवान शिव के जयकारे लगाए और भजन गाए। इस मौके पर दीपेंद्र वर्मा , ओम कार वर्मा , शिवम् सोनी, अरुण, उपेंद्र , रितेश, अमरेंद्र, अजय , विनय विश्वकर्मा , रमाकांत, अनिल, सुनील, आदि सैकड़ो भक्त शामिल रहे ।
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार



