#Barabanki- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

फतेहपुर बाराबंकी। अज्ञात वाहन की टक्कर से कानपुर जा रहा मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने उसे उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर पर स्थित कटघर पुल के पास मोटरसाइकिल सवार कस्बा पैतेपुर जनपद सीतापुर के निवासी राकेश कुमार पुत्र मूलचन्द्र को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद राकेश कुमार सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में मोटरसाइकिल सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पारिवारिक जनों द्वारा उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले कुछ कागजों के माध्यम से उनके पारिवारिक जनों को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। मृतक के इकलौते पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि उनके पापा राकेश कुमार गांव में ही मिठाई की दुकान चलाते हैं जिसका सामान लेने के लिए वह दोपहर बाद कानपुर जाने की बात कहकर घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।



