Blogक्राइमत्रिवेदीगंजराज्य
#Barabanki: पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन खनन माफियाओं को घेरा बंदी कर पकड़ा
इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल

त्रिवेदीगंज,बाराबंकी। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के रंबडहिया गांव के समीप आज कई दिनों से एक अवैध खनन चल रहा था,सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही खनन माफिया ट्रेक्टर ट्राली लेकर भागने लगे,घेराबंदी करते करते एक ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी भरकर फरार हो गया,वही जब तक पुलिस ट्रेक्टर ट्राली तक पहुंची तक तक खनन माफियाओं के चालाक ड्राइवर ने ट्राली से मिट्टी पलट दी।

सूत्रों की माने तो पुलिस ट्रेक्टर व चालक सहित खनन ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम गई थी। ट्रेक्टर ट्राली सीज कर दिया गए है ट्रेक्टर चालक सूरज पुत्र हनुमान व उनके दो भाई शिवम विनोद को भी गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें जेल भेजा जा रहा है।



