#Barabanki: सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

टिकैतनगर बाराबंकी – कोतवाली टिकैतनगर के विकासखंड पुरेडलाई के अंतर्गत पूर्व रेवड़ा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के ऊपर दर्जनों बच्चों व बच्चो के माता पिता ने गंभीर आरोप लगाकर विद्यालय में करीब एक घंटे हंगामा काटा जिसके कुछ देर बाद पीआरवी 112 पर दी गई सूचना ,सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और तैनात शिक्षक को कोतवाली लेकर आई इसके बाद बच्चों व अभिभावकों का गुस्सा इतने शांत नहीं हुआ और करीब आधा दर्जन अभिभावकों व लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों के साथ पहुंचकर कोतवाली में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि यहां पर तैनात शिक्षक ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने हमारे बच्चों को अश्लील बातें बताते हैं और बच्चों से गलत हरकतें भी करते हैं इसके बाद बच्चों ने अपने माता-पिता से पूरी बात बताई जिसके बाद अभिभावक का गुस्सा सातवें आसमान चढ़ गया और विद्यालय परिसर में घंटा हंगामा काटा और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे तत्परता दिखाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को घटना को बताते हुए कोतवाली बुलाया जहां खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थित जानी जिसके बाद अपने उच्च अधिकारी से बात कर अवगत कराया इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मास्टर को निलंबित कर दिया गया है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही का शासन दिया आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण व बच्चों ने अपने घर गए बच्चों ने यह भी आरोप लगे कि यहां पर जो शौचालय बनवाया गया है उसमें मास्टर साहब ताला बंद किए रहते हैं और हम लोगों को बाहर भाग खुले में शौच जाना पड़ता है तथा साथ ही साथ या भी बताया कि यहां पर मिड डे मील योजना के तहत जो भोजन हमें दिया जाता है उसमें भी नियम अनुसार हमें खाना नहीं दिया जाता है
रिपोर्ट: सोमनाथ चौधरी



