
बाराबंकी। उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी ने अवैध खनन संलिप्त ट्रेक्टर ट्राली,जेसीबी सीज किया।असंद्रा थाना क्षेत्र के सड़वा भेलू गांव में चल रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी,राजस्व निरीक्षक नानक शरन,लेखपाल पवन के साथ मौके पर पहुंच गए।वहां खनन में लगी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी के बाद असंद्रा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।बताया जा रहा है कि इससे पहले जेठबनी गांव में भी इसी प्रकार का अवैध खनन पकड़ा गया था,जिसमें किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बावजूद कुछ लोग दोबारा खनन करने की फिराक में थे, लेकिन प्रशासन की सतर्कता ने इनकी चाल पर ब्रेक लगा दिया।स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में खौफ़ साफ दिख रहा है।जबकि असंद्रा पुलिस की संलिप्तता से रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राली अवैध मिट्टी खनन किया करती हैं।
रिपोर्ट सूरज सिंह सिसोदिया



