
हैदरगढ़ बाराबंकी: पोखरा चीनी मिल के पेराई-सत्र 2025-26का शुभारम्भ जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, विधायक दिनेश रावत, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार, चेयरमैन आलोक तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह,यूनिट हेड बी के यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के पश्चात डोंगा में गन्ना डालकर किया गया।इस अवसर डीएम द्वारा गन्ने से भरी पहली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए भवानी सिंह पुरवा निवासी किसान नन्दलाल को माला,अंग वस्त्र व मिठाई व अन्य उपहार देकर व बैलों को फल खिलाकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने तथा मिल द्वारा कृषि यंत्र व रसायन आदि पर दी जाने वाली छूट का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई। उन्होंने किसानों को समय से पोखरा चीनी मिल मे डीएम व विधायक ने किया पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया
रिपोर्ट: रजनीश कुमार सिंह



