
जैदपुर बाराबंकी: थाना क्षेत्र स्थित बेरी गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला परिजनों ने महिला की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। सुबह जब परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तो उन्हें अनीता वर्मा (31 वर्ष) पत्नी गयाप्रसाद का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। इस दृश्य को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बेरी गांव में महिला के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
रिपोर्ट: मोहसिन रज़ा



