
बाराबंकी: लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित छबील पुलिस चौकी के प्रभारी संजय यादव का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें कोठी थाना क्षेत्र की भानमऊ चौकी पर भेजा गया है। शनिवार को लोनी कटरा थाना परिसर में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। संजय यादव ने छबील चौकी इंचार्ज के रूप में 18 महीने तक कार्य किया। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, शांति-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस व जनता के बीच विश्वास का पुल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया गया। छोटी-बड़ी वारदातों पर त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि क्षेत्र की जनता को चौकी तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इससे आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हुआ।स्थानांतरण की खबर मिलते ही लोनी कटरा थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से लेकर स्थानीय ग्रामीणों तक सभी की आंखें नम थीं। समारोह में मौजूद लोगों ने संजय यादव के कार्यकाल को “यादगार और अनुकरणीय” बताते हुए उनकी जमकर सराहना की। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी निष्ठा व ईमानदारी हर जगह प्रेरणा का काम करेगी।इस अवसर पर थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या, एसएसआई संतोष कुमार राय, अंकित यादव, अरविंद वर्मा, अंकित मिश्रा, संतोष वर्मा,सरोज यादव, और गंगागंज से आए गुड्डू चौरसिया सहित पुलिस स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।



