

Hathras Stampede Live: हाथरस में भगदड़ में मारे गए 121 लोगों का मामला सुर्खियों में है. लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचे. वह यहां भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले. बता दें कि घटना के बाद हाथरस में विपक्ष के बड़े नेता का यह पहला दौरा होगा. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ही हाथरस का दौरा कर चुके हैं.
वहीं ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है. यूके यानी यूनाइटेड किंगडम के आम चुनाव में कीर स्टार्मर की आंधी दिख रही है. ब्रिटेन आम चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. एग्जिट पोल ने अनुमान जताया है कि कीर स्टार्मर की आंधी में ऋषि सुनक उड़ जाएंगे. वोटों की गिनती जारी है.



