सिंचाई विभाग ने नहर की शुरू कराई सफाई

ब्यूरो इरफान अब्बासी
गोसाईगंज/लखनऊ-राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित इंदिरा नहर से निकली नहर सिंचाई विभाग में सफाई शुरू कर दी है। किसानों ने नहर की सफाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी लखनऊ में स्थित इंदिरा नहर से गोसाईगंज रहमतनगर से नहर का पानी नहीं पहुंच रहा था इस नहर से कहीं गांव की सिंचाई होनी थी लेकिन सफाई के अभाव में पानी न पहुंचने से किसान परेशान थे। सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई शुरू कर दी। इसे देखकर किसानों में एक बार फिर आस जग गई है। क्षेत्र किसानों में बताया कि नहर में सफाई नहीं हुई थी जिस घर का पानी आने में दिक्कतें हो रही थी किसानों ने सोमवार को शिकायत सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी अनुज कुमार दुबे से की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को नहर की सफाई के लिए आदेश दिए।मंगलवार को रहमत नगर नहर की सफाई काम चालू हो गया।



