क्राइम
एसटीएफ की टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,

ब्यूरो रिपोर्ट अंकित यादव बाराबंकी
बाराबंकी -यूपी एसटीएफ की टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,नई दिल्ली से बिहार ले जाए जा रही 766 बोतल गैर प्रान्त की रॉयल स्टैग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें की बरामद !बिहार में महंगे दाम पर बेचने के लिए दिल्ली के बिहार के आम की पेटियो के बीच डीसीएम वाहन में छुपा कर लें जा रहे थे अवैध शराब !लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से यूपी एसटीएफ की टीम ने ट्रक को तस्करों शराब के साथ पकड़ा ।एसटीएफ की टीम ने 3 अभियुक्तों को ट्रक व शराब के साथ पकडकर लोनी कटरा पुलिस को सौंपा ।



