साइबर क्राइम टीम ने धोखाधड़ी कर ठगे पैसों को कराया वापस

संवाददाता सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी। साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल (एन सी आर पी) के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर पुलिस को प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक पवन कुमार पुत्र छोटकऊ निवासी ग्राम ढकवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करके डेबिट कार्ड के माध्यम से 1,75,799/- रुपये निकाल लिए गये। तो संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर सेल टीम द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर 1,18000/-रुपए आवेदक के खाते में वापस कराया गया। पैसे वापस कराने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह सिरोही प्रभारी साइबर नि० चंद्र प्रकाश यादव, मु० आरक्षी नीरज यादव साइबर क्राइम टेक्निकल टीम, आरक्षी राजन यादव साइबर क्राइम टेक्निकल टीम, आरक्षी अभिषेक चपराणा साइबर क्राइम टेक्निकल टीम, आरक्षी गौरव त्रिपाठी साइबर क्राइम टेक्निकल टीम, आरक्षी पंकज यादव साइबर क्राइम टेक्निकल टीम ने सफलता प्राप्त की।



