गणेश महोत्सव के चौथे दिन भजन कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु

लखनऊ-राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज बाजार में हो रहे गणेश महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को सुप्रसिद्ध गायक सनी तिलकधारी कार्यक्रम की शुरूआत है पार्वती के लाल गणेश वंदना से की, जिसे सुनकर पूरा गणेश मंडल भक्तिमय हो गया, इसी श्रृंखला में बिटिया के बेर,गाड़ी हौले चलाओ,झूला कदंब की डरिया,रेलिया बैरी पिया का लेहे जाय रे,.चलत मुसाफिर का मोह लियो रे पिंजरे वाली मुनिया, महाकाली की झांकी, महाकाल की झांकी,गणेश जी आरती आदि लोक गीतों को सुनकर उपस्थित दर्शक झूम उठे।दर्शको की मांग पर गजल की कड़ी में कागज पे कलम तेरा गजल एवं मेरे जैसा बन जाओं को सुनकर दर्शक अपने अपने स्थान पर उठकर झूमने लगे। इस महोत्सव में छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में लोग उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया। सांय कालीन महाआरती में नवरत्न गणेश मंडल के लोगों ने आरती किया। गोसाईगंज के सम्मानित लोगों ने और महाप्रभु श्रीगणेश जी की आरती की। तत्पश्चात महाआरती के बाद भक्तों को लडडू एवं खील बतासे का प्रसाद का वितरण किया गया।



