#Barabanki: समाजवादी पार्टी के संस्थापक के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में फूटा आक्रोश , राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हैदरगढ़ बाराबंकी – भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी से हैदरगढ़ के समाजवादी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर अभद्र टिप्पणी करने वाले हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।पार्टी संस्थापक के अपमान से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेता बड़ी संख्या में पूर्व सांसद रामसागर रावत के नेतृत्व में कस्बा हैदरगढ़ के सुबेहा तिराहे पर हरेराम सिंह यादव के आवास पर एकत्रित हुए और जुलूस निकालकर महंत राजू दास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीओ कार्यालय पर पहुंचे और ज्ञापन देकर हनुमानगढ़ी के महंत के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजे जाने एवं उक्त महंत के पूर्व में किए गए कृत्यो की जांच करते हुए उनके आपराधिक इतिहास की पोल खोल जाने और कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
पूर्व सांसद राम सागर रावत ने कहां की महंत राजू दास द्वारा पार्टी संस्थापक के खिलाफ कहे गए अशोभनीय शब्दों से पूरी समाजवादी पार्टी को गहरा दुख हुआ है और पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है इसलिए तत्काल महंत के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव, युवा सपा नेता पप्पू सिद्दीकी,हरिराम यादव, केसर बक्स यादव, पूर्व सभासद अय्यूब खान, सभासद शब्बीर पहाड़ी,रामफेर पाल, विश्राम पासी, बाबूलाल, राजेश यादव, रघुराज यादव, श्री कृष्ण वर्मा, छेदालाल वर्मा, आनंद रावत, रमेश चंद्र यादव, मीना यादव, रामरूप रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे
रिपोर्ट : अंकित यादव



