#Hardoi: शादी के पांचवें दिन ससुराल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ससुरालीजन स्नान घर में दम घुटने से मौत होने की कह रहे बात

हरदोई यूपी : कोतवाली शहर क्षेत्र के न्यू सिविल लाइन मोहल्ला में शादी के पांचवें दिन ससुराल में निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मायके पक्ष को दी गई। इससे मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला बंसी नगर निवासी आदित्य विक्रम सिंह वर्तमान समय में लखनऊ जनपद के खरगापुर सरस्वतीपुरम गोमती नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं पर उनकी 30 वर्षीय पुत्री अर्पिता सिंह उर्फ अजीता भी गोमती नगर में स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर लखनऊ में डॉक्टर के पद पर नौकरी करती थी। मायके पक्ष के मुताबिक उनकी पुत्री अजीता ने कोतवाली शहर क्षेत्र के न्यू सिविल लाइन निवासी अंकित वाजपेई के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। दो मार्च को शादी हुई थी। इसके बाद मायके पक्ष के लोग चौथी विदा कराकर अजीता उर्फ अर्पिता सिंह को घर ले गए थे। गुरुवार को अर्पिता सिंह उर्फ अजीता अपनी ससुराल मोहल्ला न्यू सिविल लाइन आ गई थी। यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी हालत बिगड़ गई। मायके पक्ष का कहना है कि उन्हें ससुराली जनों ने मौत की वजह अलग-अलग विधि से होने की बात बताई है। जिससे उन्हें आशंका है पहले मृतका की सास ने बताया कि बिजली करंट लगने से हालत बिगड़ गई। उसके बाद बताया कि दम घुटने से मौत हो गई। वह स्नान घर में स्नान कर रही थी। गीजर चलाने से मोनो कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से दम घुट गया। सीओ अंकित मिश्रा ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी।
ब्यूरो : NewsTimes 24×7



