#Barabanki: गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

निंदूरा बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कस्बा रीवां सीवां में अनियंत्रित गेहूं लदा ट्रक पलटा इस घटना के दौरान कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज रफ्तार और खराब सड़क हादसे का कारण हो सकती है।
विकास खण्ड निंदूरा अंतर्गत कस्बा रीवां सीवां में अनियंत्रित गेहूं लदा ट्रक पलटा चालक व खलासी बाल बाल बचे।
आप को बता दें कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कस्बा रीवां सीवां में भोर करीब चार बजे गेहूं लाद कर ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, गनीमत रही जान माल की कोई हताहत नहीं हुई है। वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर को हल्की चोट आई है जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस टीम को भेज कर ट्रक को सड़क से किनारे कराया जा रहा है जिससे आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सके।
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार



