#Lucknow: E- content Creation through artificial intelligence विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोसाईगंज लखनऊ – लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, गोसाईगंज में E- content Creation through artificial intelligence विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें resource person के रूप में शिक्षा संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की डॉ किरन लता डंगवाल ने शिक्षा में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्रतिभागियों को आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस के द्वारा ई- कंटेंट विकसित करने का कौशल सिखाया।

कार्यशाला में शिक्षकों, शोध छात्रों एवं छात्राओं समेत लगभग 200 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रोफेसर एम. वर्मा, रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी ‘प्रलयंकर’, प्रबंधक अम्बिका प्रसाद वर्मा, प्राचार्या डॉ नीरज सिंह रघुवंशी, श्रीमती सरिता वर्मा, सुश्री आकांक्षा वर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समन्वयक के रूप में श्री आयुष मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही, जबकि तकनीकी सहयोग करन कुमार सर्वप्रिय का रहा। मंच संचालन श्रीमती नीलू वत्स ने किया।
रिपोर्ट – अंकित यादव



