
बेलहरा बाराबंकी: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में पिता पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को बिना किसी देरी के सरकारी अस्पताल भेजा जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक कि स्थिति को चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है बाकी तीन का खबर भेजे जाने तक उपचार जारी है।

बुधवार की दोपहर मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रवि वेयर हाउस बिहुरा में फतेहपुर की ओर से चिरैयापुरवा रिश्तेदारी में जा रहे युसुफ (19) पुत्र मोहम्मद जुनैद उनकी बहन ,मंतशा बानों (15) पुत्री जुनैद निवासी सहादतगंज मसौली व चांदपुर चोराहा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर से फतेहपुर कस्बे को जा रहे महताब आलम (20) और उनके पिता मोहम्मद अली, (50) की मोटरसाइकिलों मे आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए रांहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युसूफ की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है अभी किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: वीरेंद्र सिंह



