
बाराबंकी: विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सरकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकासखंड सिद्धौर परिसर केसरिया रंगों की झालरों से सजाया गया उसके बाद में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने झंडारोहण किया इसी क्रम में कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवैया ग्राम पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात खुशबू झंडा फहराने के अवसर पर नहीं पहुंची तो वही गांव के ग्रामीण विजय बहादुर , मंशाराम , सुरेश चंद्र नरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, अजेश कुमार रामपाल सुधांशु वर्मा साहित्य लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्था की उसके बाद में कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय बहादुर मंसाराम सुरेश चंद्र नरेंद्र कुमार बृजेश कुमार के द्वारा झंडारोहण किया गया इसी के साथ में भारत माता की जय वंदे मातरम और वीर शहीद के नाम याद किए गए और उनके द्वारा किए गए देश के प्रति बलिदान को लेकर बखान भी किया गया।

तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में अधीक्षक संजीव कुमार के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और मिठाइयां वितरित की गई अस्पताल परिसर को तिरंगे रंग से सजा दिया गया झालर और गुब्बारों से परिसर में झंडे लगाए गए मरीज को डॉ संजीव कुमार डॉ सुनील पंकज डॉ मोहम्मद हसीब स्टाफ नर्स किरण संध्या ममता सविता फार्मासिस्ट श्यामू सोनी ट्रेनी फार्मासिस्ट हरिकेश कुमार कुश कुमार निगम रवि पुष्पेंद्र वर्मा दिव्यांश राज वर्मा डॉट्स प्रदाता ओमनी वर्मा साहित्य दर्जनों लोग मौजूद रहे वही सिद्धौर चौकी पर भी चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा के द्वारा झंडारोहण किया गया इसी मौके पर दीवान अंजनी तिवारी दीवान रामसागर राजभर , सूरज जायसवाल अरुण जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
रिपोर्ट सुदीप कुमार



