
टिकैतनगर बाराबंकी। कस्बा टिकैतनगर में मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले जिला खादय विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों के विक्रेता एवं उससे जुड़े व्यापारियों की सहूलियत के लिए एक पुराने लाइसेंसो के नवीनीकरण एवं बिन लाइसेंस के ही खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों को चलाने वाले दुकानदारों के लिए नए लाइसेंसों के लिए एक फूड लाइसेंस कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सैकड़ों व्यापारियों ने इसका लाभ उठाया। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित फूड इंस्पेक्टर सिरौलीगौसपुर डॉ० अर्शी फारुकी और फूड इंस्पेक्टर नवाबगंज डॉ० पल्लवी तिवारी ने कस्बा टिकैतनगर के साथ साथ नियामतगंज बारिनबाग कस्बाइचौली और दुल्हादेपुर आदि जगहों से बड़ी संख्या में आए हुए व्यापारियों की उक्त कैंप की माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण किया साथ ही इसके लाभ भी समझाए। वहीं उक्त कैंप में करीब 98 व्यापारियों ने अपने पहले से बने हुए फूड लाइसेंसो का नवीनीकरण करवाया तो वही जिन व्यापारियों के फूड लाइसेंस किन्ही कारणों से अभी तक नहीं बने हुए थे ऐसे करीब 52 व्यापारियों ने उक्त कैंप की मदद से अपने नए लाइसेंस बनवाए। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता टिकैतनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज शाह ने की। वहीं इस कैंप के दौरान सैकड़ों की संख्या में व्यापारीजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सत्येंद्र चौहान



