
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।भारतीय किसान अवस्थी संगठन ने तहसील प्रशासन को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा और नायब तहसीलदार अन्नू सिंह को ज्ञापन दिया।किसानों ने खजुरी माइनर की टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है। साथ ही कोटवाधाम स्थित साधन सहकारी समिति के पुराने भवन को नीलाम कर नए भवन के निर्माण की मांग रखी है। विकास खंड दरियाबाद में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निःशुल्क बोरिंग की सुविधा देने की मांग की गई है।किसानों ने जिन लोगों ने स्वयं बोरिंग करवाई है, उन्हें मजदूरी का भुगतान करने की मांग भी रखी है। कोटवाधाम तीर्थ स्थल पर बैंकिंग और एटीएम की सुविधा तथा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की मांग भी शामिल है।संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो 13 अक्टूबर को कोटवाधाम से मुख्यमंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा। इस अवसर पर राम केदार रावत सहित कई महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सत्येंद्र चौहान



