
मसौली बाराबंकी: राजकीय इंटर कॉलेज शहाबपुर में शुक्रवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज बाराबंकी के एसोसिएट प्रोफेसर मानव कुमार सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रिबन काटकर करियर हब का उद्घाटन किया। इस दौरान करियर कार्ड्स, डायरी, पोस्टर और करियर ट्री का अवलोकन किया गया, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार प्रदर्शित हुए। कार्यक्रम का संचालन पंख नोडल डॉ. मोइनुद्दीन ने किया। वरिष्ठ समाजशास्त्र प्रवक्ता गौतम कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि गणित प्रवक्ता अमित कुमार ने विद्यालय में नए प्रवेश बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी। विज्ञान शिक्षक अजय शंकर द्विवेदी ने विद्यालय की उपलब्धियों, इंटरमीडिएट में शत-प्रतिशत परिणाम, स्मार्ट क्लास के उपयोग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि मानव कुमार सिंह ने छात्रों को “नेवर गिव अप” का मंत्र अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आईटी युग में करियर विकल्प एक क्लिक पर उपलब्ध हैं, इसलिए तकनीक का सही और सकारात्मक उपयोग आवश्यक है। यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश सिंह ने तनाव प्रबंधन, योग और नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि सब-इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने “वोकल फॉर लोकल” का संदेश देते हुए स्थानीय कौशल को रोजगार और व्यवसाय से जोड़ने की बात कही। उन्होंने पुलिस विभाग में उपलब्ध सेवाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। पूर्व प्रधानाचार्या कुटुज भारती ने मेडिकल, लैब टेक्नीशियन और अन्य कम ज्ञात क्षेत्रों में करियर संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। आईटी प्रशिक्षक सूरज कुमार गुप्ता द्वारा तैयार किए गए अभिनव मॉडलों को कार्यक्रम में विशेष सराहना मिली।
रिपोर्ट: आदर्श रावत



