#Barabanki – करवा चौथ को लेकर कुछ खास गुलजार नही दिखी बाजार
आज रात को चांद निकलने के बाद व्रत खोलेंगी सुहागिन महिलाएं

संवाददाता सत्यवान पाल
सूरतगंज (बाराबंकी)। करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाएं तैयारियों में जुटी हुई हैं महिलाएं जहां सौंदर्य प्रसाधन और साड़ियों की खरीदारी में रुचि दिखा रही है। वहीं करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती आदि पूजन सामग्री की भी खूब खरीद की जा रही है। बता दे कि करवा चौथ जो पति की लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस बार पति की जेब पर भारी भले ही पड़ रहा हो लेकिन खरीदारी के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ में कोई कमी नहीं है। हालांकि सूरतगंज कस्बा सहित लालपुर , रानीगंज , सुंधियामऊ , भैरमपुर , मोहम्मदपुर खाला सहित बाजारों में मंहगाई का असर भी दिखाई दिया करवा चौथ पर सुहागिनों का सजना संवरना पहले के वनिस्वत महंगा हो गया है सौंदर्य प्रसाधन के दामों में बीस गुना तक की वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा कपड़े ज्वैलरी आदि के दामों में भी आग लगी हुई है। मंहगाई की मार में लोगों के घर का बजट त्योहारी सीजन में और भी गड़बड़ाता रहा है। करवा चौथ व्रत को लेकर अधिकांश बाजार खुले रहे और महिलाओं की खासी भीड़ खरीददारी हेतु बाजारों में देखी गई, कारण साफ है कि सुहागिनों में करवाचौथ को लेकर अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है जिसके चलते मंहगाई के बाबजूद बाजार गुलजार हैं। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि बाजार में रौनक तो है लेकिन महंगाई की मार के चलते बिक्री 30 फीसदी तक घटी है बाजारों में मिल रहे मिट्टी के करवे की कीमत में भी डेढ से दो गुने की वृद्धि हुई है। वहीं महिलाओं ने बताया कि महंगाई बढ़ी है लेकिन व्रत के लिए सामान खरीदना भी जरूरी है महंगाई के कारण उन्हें सामान खरीदने पर अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है।
करवा चौथ व्रत का महत्व
जानकारो कि माने तो सनातन धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दौरान महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती है। माना जाता है कि इस व्रत को रखने से महिलाएं सुखी और समृद्ध जीवन जीती हैं। वही दांपत्य जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं। सुहागिन महिलाएं दिनभर
व्रत रखती हैं। भगवान गणेश के साथ शिव-पार्वती और चंद्र देव की पूजा करती हैं। स्थानीय मंदिरों में भी भजन-कीर्तन किया जाता है और महिलाएं एकत्रित होकर धार्मिक माहौल के बीच अपना पूरा दिन व्यतीत करेंगे फिर आज रात को चांद निकलने के बाद व्रत खोलेंगी।



