

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से रोजाना घरघोर घटाएं झूम-झूमकर बरस रही हैं. गुरुवार को राजधानी जयपुर और अलवर समेत विभिन्न इलाकों में बादल जमकर बरसे. मौसम विभाग ने अभी मानसून की बारिश की यह दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में जबर्दस्त गिरावट आई है. जयपुर में तो गुरुवार को हुई दिनभर की बारिश के बाद अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 26.3 तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में जोरदार बारिश के आसार जताए हैं. अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर-चूरू से होकर गुजर रही है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. मानसून की सक्रियता के कारण गुरुवार शाम तक बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर में जहां पांच इंच से ज्यादा तो अलवर और सीकर में 4-4 इंच से ज्यादा बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान के नदी नाले और झरने बह निकले हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान अभी मानसून की बारिश की बाट जोह रहा है. वहां कई इलाकों का तापमान अभी 40 से 41 डिग्री के बीच बना हुआ है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
बीकानेर- 41.3 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)
जैसलमेर- 41.0
श्रीगंगानगर 40.5
बाड़मेर- 38.6
जोधपुर- 37.5
राजस्थान के इन इलाकों में जबर्दस्त गिरा पारा
जयपुर- 28 डिग्री
करौली- 27.9
चूरू- 30.8
अजमेर- 32.8
कोटा- 31.5
चार जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और जोधपुर को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इस दौरान कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:15 IST



