#barabanki: चाची से अवैध संबंध पर भतीजे ने की थी अरविंद की हत्या
एक माह बाद स्वाट, सर्विलांस एवं घुंघटेर पुलिस ने किया हत्या का राजफाश

निन्दुरा बाराबंकी। एक माह पूर्व रात में खेत की रखवाली करने गये युवक की गला दबा कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से आलाकत्ल तार व घटना में शामिल मोटर साइकिल बरामद की है। दोनों को जेल भेज दिया गया।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बजगहनी में 21 जून की रात 25 वर्षीय अरविंद लोध पुत्र रामपाल निवासी आईआईएम रोड लखनऊ की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। जिसका शव सुबह खेत में रखी झोपड़ी में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या की पुष्टि हुई थी। घुंघटेर पुलिस ने बजगहनी के माता प्रसाद गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। स्वाट, सर्विलास व घुघटेर की संयुक्त पुलिस टीम के मदद से आखिर एक महीने चली तफ्तीश में पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच गई। 24 जुलाई को घुंघटेर पुलिस ने आरोपित संतोष कुमार पुत्र जानकी प्रसाद व बृजेश कुमार पुत्र मैकूललाल निवासी बजगहनी को जमुआ पुल के पास से गिरफ्तार किया। दोनों की निशांदेही से आलाकत्ल एक बण्डल एल्युमीनियम तार व घटना में शामिल मोटर साइकिल बरामद हुई है।
चाची से अवैध सबंधों की गई हत्याः गिरफ्तार आरोपित संतोष कुमार वादी माता प्रसाद का भतीजा है, और राजगीर का काम करता है, जबकि बृजेश पुत्र मैकू संतोष कुमार पुत्र जानकी प्रसाद के साथ मजदूरी करता है। पुलिस से पूछताछ में संतोष ने बताया कि अरविंद लोध के उसकी चाची के साथ अवैध सबंध थे। दोनों को 18 जून को आपत्तिजनक अवस्था में घर के अंदर देखा था। तभी से संतोष ने अरविंद की हत्या करने की योजना बनाई थी। संतोष ने साथी वृजेश के साथ मिलकर अरविंद की 21 जून की रात खेत में गला दबा कर हत्या कर दी थी।
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार कुर्सी बाराबंकी



