लोक सेवा आयोग में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के परीक्षा मे अंकित सिंह हुए उत्तीर्ण

संवाददाता भक्तिमान पांडेय
रामसनेहीघाट बाराबंकी – संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुख्य श्रम आयुक्त के कार्यालय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी की परीक्षा को कंहवापुर पंचायत के गढ़ी ठाकुरान के मूल निवासी अंकित सिंह पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह ने उत्तीर्ण की।अंकित की सफलता के बाद गांव में खुशी का माहौल है। पूरे गांव में मिटाई बाटी गई लोग अंकित के पैतृक घर पर पहुंच कर बधाई दे रहे है ।अंकित मध्यम वर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखते है । इनके पिता मारुति कंपनी में गुडगांव में नौकरी कर पूरे परिवार के साथ गुडगांव हरियाणा में रहते है वही बच्चो की पढ़ाई लिखाई चल रही हैं। अंकित 2 बहन, 2 भाई है ।अंकित ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गुडगांव में की उसके बाद दिल्ली में पढ़ाई कर सिविल सेवा की तैयारी में लगे हुए थे । प्रथम प्रयास में ही उन्होंने 40 पदो की भर्ती में सफलता प्राप्त की।अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया ।



