देश-विदेश
खेत में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, कई घंटे की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हैदरगढ़ बाराबंकी – नगर पंचायत हैदरगढ़ भटखेड़ा वार्ड स्थित खुशहाली केन्द्र के पीछे एक युवक के खेत में शनिवार को विशालकाय करीब 10 फिट का मगरमच्छ दिखने से कस्बा सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया । मौके पर सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल डालकर रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी , डिप्टी रेंजर उमेश कुमार कनौजिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जाल डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। घंटो चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद आखिरकार इस मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया ।रेंजर राकेश तिवारी ने बताया की विशालकाय मगरमच्छ नहर से निकलकर खेत में आ गया था जिसका रेस्क्यू कर घाघरा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है ।



