
ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी- लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने सम्बंधित वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि तहसील हैदरगढ़ के पड़रांवा ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल अजय नरायन वर्मा का घूस लेते हुए एक वीडियो गुरुवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोप लगा है कि लेखपाल ने पड़रांवा गांव निवासी लालचंद से भूमि की पैमाइश के नाम पर घूस ले ली फिर भी पीड़ित की भूमि की पैमाइश नहीं हुई। समस्या से परेशान होकर किसान ने वीडियो वायरल कर दिया।वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसडीएम मोo शम्स तबरेज खां ने लेखपाल अजय नरायन को निलंबित कर दिया।एसडीएम ने बताया कि निलंबित लेखपाल को तहसील में अटैच कर पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।



