क्राइम
#Barabanki : फांसी से लटकता मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)।रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के पूरे पनई मजरे महुलारा गांव में रविवार की देर रात अंकित यादव(22) ने घर में पंखे से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।मृतक की पत्नी प्रियंका यादव का ने बताया कि रात का खाना खाने के बाद कमरा बंद करके सोने चले गए।देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनके पति मफलर से पंखे के हुक से लटक रहे थे।चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग एकत्र हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक ओoपीo तिवारी ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।



