#Barabanki: वन विभाग के द्वारा डॉल्फिन एवं कछुवो के रेस्क्यू से संबंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन

रामनगर बाराबंकी।बुधवार को वन विभाग बाराबंकी एवं टी० एस० ए० द्वारा संयुक्त रूप से रामनगर रेंज के अंतर्गत महादेवा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रोजेक्टर के माध्यम से वन विभाग बाराबंकी के रेंज से दो दो रेंजर व डिप्टी रेजर ने डाल्फिन एवं कछुवो के रेस्क्यू से संबंधित कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात सभी वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा सरयू घाघरा नदी के तट पर एल्गिन ब्रिज के पास रेस्क्यू प्रेक्टिकल भी किया गया।
जिसमे टीम ए०बी०सी० ने भाग लिया टीम ए में रामनगर रेंज की रेंजर अल्पना पांडेय ने नेतृत्व किया और डाल्फिन को कम समय में रेस्क्यू कर दूसरी जगह पर सिफ्ट किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर लोध्रेश्वर महादेवा निवासी युवा पर्यावरण प्रेमी कुंवर मोनू भास्कर उपस्थित रहे। रेंजर रामनगर अल्पना पांडेय ने बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर बाराबंकी उपप्रभागीय वनाधिकारी वरूण प्रताप सिंह ,डॉ शैलेन्द्र सिंह, टी० एस० ए० लखनऊ डॉ नेहा शाह ,टी० एस० ए० मुम्बई डॉ अरूणिमा सिन्हा ,टी० एस० ए० सुरेंद्र पाल सिंह ,डिप्टी रेंजर कुकरैल समेत जनपद के सभी रेंजर व डिप्टी रेंजर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विशाल अवस्थी



