
लखनऊ । आज के भौतिकवादी युग मे जहां हर व्यक्ति अपनो को भूलकर सुख सुविधाओं के पीछे भाग रहा है अपने ही भाई बन्धुओं का हक छीनने पर आमादा है। वहीं कुछ ऐसे संत हैं जो दिन रात सिर्फ दीन दुखियों की सेवा ही अपना परम धर्म समझते हैं। ऐसे ही महान लोगों मे एक नाम है, काशी वाले सोनू बाबा का,जो पिछले दस वर्षों से काशी मे लगातार, ब्राह्मणों व गरीबों के लिए भोजन, कंबल, कपडे आदि की व्यवस्था करते चले आ रहे हैं। उनकी यह सेवा अनवरत जारी है। सोनू बाबा ने बताया कि मनुष्यों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है,दीन हीन गरीबों जरुरतमंदो की सेवा करके बहुत आनंद मिलता है।
NEWS TIMES 24×7



