#Barabanki:दतौली चौराहे के पास पांच लावारिस भैंसें मिली

बाराबंकी: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बेरिया गांव और दतौली चौराहे के पास पांच लावारिस भैंसें मिली हैं। रात में सड़क पर घूमती इन भैंसों का कोई मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। स्थानीय ग्रामीणों ने जब इन भैंसों को रात में सड़क पर घूमते देखा तो इलाके में कौतूहल फैल गया। इन मवेशियों का स्वामी अभी तक सामने नहीं आया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये भैंसें कहां से आईं और इन्हें कौन ले जा रहा था। इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि क्या इन भैंसों को चोरी करके यहां लाया गया था और किसी कारणवश छोड़ दिया गया, या यह कोई अन्य रहस्यमय घटना है।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीण महफूज ने बताया कि ये भैंसें लगभग शाम 7 बजे बेरिया गांव से होते हुए बुंदेला दतौली के पास पहुंची थीं। उस समय इनके साथ कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: आदर्श रावत



