जिला न्यायाधीश ने ग्राम न्यायालय भवन की प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण

संवाददाता विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी। ग्राम न्यायालय भवन के लिए प्रस्तावित भूमि का जिला न्यायाधीश ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को भूमि को सुरक्षित कर निर्माण संबंधी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। आज शनिवार को जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने ग्राम न्यायालय भवन निर्माण के लिए तहसील द्वारा प्रस्तावित भूमि का मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राम न्यायाधीश रोहित शाही व एसडीएम पवन कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही भूमि का सीमांकन कर निर्माण संबंधी सभी कार्यवाही तत्काल पूरी करें। ग्राम न्यायालय की प्रस्तावित भूमि पर जाने वाले रास्ते को ओर अधिक चौड़ा करने को कहा इसके बाद तहसील पहुंचकर बार भवन की निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का अवलोकन कर और अधिक ऊंचा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम न्यायालय क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी मुकदमों के बारे में जानकारी ली, न्यायालय न्यायाधीश रोहित शाही ने कहा कि मामलों की सुनवाई की जा रही है न्यायालय के निर्देशानुसार सभी प्रकरणों की सुनवाई होगी। एसडीएम ने कहा कि ग्राम न्यायालय भवन की भूमि का चिन्हांकन तथा सुरक्षित कर एक सप्ताह के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव कोतवाल रत्नेश पांडेय राजस्व लेखपाल अजय पाठक सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।



